केजरीवाल के विडियो पे सवाल उठने लाज़मी है ,उठने भी चाहिए…पर सोचने वाली बात ये है कि अरविन्द केजरीवाल के गुजरात दौरे के बाद ये बीजेपी द्वारा मीडिया पे किआ गया दूसरा हमला है -- पहला NDTV को अपनी वेबसाइट पर सर्कुलर जारी कर के बायकाट करना ,और दूसरा ये नवीन विडियो जिसमे कथित रूप से आजतक के पुण्य प्रसून वाजपेयी की अरविन्द केजरीवाल के साथ सेटिंग दिखाई जा रही है… कुछ लोगो के ट्वीट्स से ऐसा भी प्रतीत हुआ कि "ज़ी न्यूज़" पर लगातार हो रही बहस में अब राजदीप सरदेसाई और रवीश कुमार का नाम भी अरविन्द केजरीवाल के साथ जोड़ा जा रहा है… अगर थोडा गौर किआ जाए तो दोनों में एक बात कॉमन है -- आज तक और NDTV ने अन्ना आंदोलन के समय से ही काफी हद तक सच्चाई को जनता के बीच ले जाने का काम किआ है.… कुछ दिनों पहले रवीश कुमार ने प्राइम टाइम में गुजरात के विकास के दावों कि पोल खोली थी , वहीँ आजतक ने अरविन्द केजरीवाल पे कार्यशैली पे काफी सकारात्मक रिपोर्ट्स दिए… इस हिसाब से सिक्के का दूसरा पहलु ये भी कहता है ये बीजेपी का मीडिया-हाउसेस को वश में करने का तरीका हो सकता है....
RaGa says dat he blvs on involvement of Guj. Govn. in riots coz ppl blvs & says it & hence BJP( specifically Modi) should apologize for that(despite being given a clean chit)...
Wat about 1984 RaGa,dere are evn ppl alive who r a witness to d 1984 riots,will u apologize for the riots by blving on them (acknowledging d fact dat d cases r still pending decision in court)...
बीजेपी भक्तो की ट्वीट्स देख के बड़ी हंसी आती है कि ये कांग्रेस से नही पर एक "नौसिखिये" से डरते हैं ...मंझे हुए खिलाडी २४में २६घंटे ये सोचने में खर्च करते हैं कि दुइ दिन के इ लौंडे से कैसे निबटा जाये…मोदी भक्तों आप मानो या न मानो पर कुछ तो बात है इस AK और AAP में… ऐसे ही नही आपकी फटी पड़ी है इस "जस्ट बोर्न" पार्टी से..
Elders adviced me 2 read newspapers 4 improving english.
Nw I advice to join #Twitter 4 improvng nt jz Eng. bt slangs & abusive* lang too :-P
*Signature language of a "Visuddh Bhartiya" as per some Intellectuals on social networking sites.
#Sabu is to be replaced wid #Pappu in upcoming #ChachaChaudhary comics.Decision came after seeing #Pappu knowledge of Jupiter. #ChachaChaudhary claimed that it will help him to cut his expenses as for #Pappu #PetBharKhana is just a state of mind.
हमारी जनता की सोच ही वहीँ तक है। हांजी,आपकी सरकार भी रेल और वितीय बजट पेश करेगी तब भी हमारी जनता येही देखेगी की उसकी जेब कितनी हलकी हुई, न की सरकार का vision ॥और अपना vision तो अब बस जीने -खाने तक सिमित हो चुकी है|सभी सरकारें येही करती हैं, और आप भी येही करोगे -- एक vision-less budget ...
मुझे मोदी से कोई दिक्कत नही है, लेकिन उनसे (और उनके भक्तो से) इतनी गुजारिश ज़रूर करूँगा की जनता के सामने पूरी सच्चाई पेश करें , उसे exaggerate करने की ज़रूरत नही ।
#ProudOfPM एक बार #MMS को एक साधू ने मौनी अमावस्या का रहस्य बताया था की मौन विद्वानों का आभूसण है।इससे इन्द्रियां वश में रहती हैं।बस तभी से ने मौन व्रत धारण कर लिया ||
खैर बात तो सही थी , विद्वान् तो हैं मौनी जी , बस अपनी विद्वता का परिचय नहीं देते ||
jb koi kary mul sanchalak ke sidhe hathon se nikalkar karkartao ke hath aata hai to usme pardarshita bnae rakhna bada hi mushkil ho jata hai... kyuki bharat ki aabo-hawa me ab "satta-lobh" ghul chuka hai...islie aisi vakye aam baat hain.... is baat ko lekar social media me shor machane se achcha hai ki party karyalay me arvind ji ke sath baithkar charcha ki jae aur samadhan nikalne ki koshish ki jae...
मै कोई "आप" का supporter नही हूँ , फिर भी शाजिया इल्मी के ऊपर लगे इल्जाम को जिस तरह अन्य दलो के लोग प्रमोट कर रहें हैं उसे देखकर हंसी भी आती है और इस बात का दुःख भी होता है की राजनीती का स्तर किस हद तक गिर गया है।
मैं नहीं जानता की इस इलज़ाम के पीछे कितनी सच्चाई है। पर लोग इस सच्चाई से क्यों मुह मोड़ रहें है की शाजिया इल्मी पे #FIR करवाने वाले व्ही लोग हैं जिन्होंने आज दागी नेताओं को राजनीती में बने रहने का समर्थन किया है| साथ ही अगर ये बात सच ही है तो भी ये उनका पारिवारिक व्यग्तिगत मसला है जिसे "राजनीतिक रंग " दिया जा रहा है।फिर भी अगर आप ये कहते हैं की जो अपनी माँ के साथ , अपने परिवार के साथ ऐसा बर्ताव कर सकता है , उससे हम भारत माँ (देश) से अच्छा बर्ताव करने की उम्मीद कैसे रख सकते हैं ?;तो मै आपसे ये पूछना चाहूँगा कि आप यही बात और नेताओं पे लागु क्यों नही करते?
साथ ही जिस तरह ऐसे मसलो को सोशल नेटवर्क्स पे हवा दी जाती है उससे पता चलता है की हमारे देश के लोग किस हद तक अंधभक्ति के शिकार हैं और देश को गर्त में धकेलने की साजिश कामयाब हो रही है ॥
@DrKumarVishwas @shaziailmi @AamAadmiParty