"रेफ्यूजी क्राइसिस:...जिस ने मानवता को दहला दिया है. एक बच्चे का शव समुन्द्र के किनारे. क्या होगा? अस्सी के दशक में सूडान में भयंकर सूखा पड़ा था, उस समय इसराइल ने सूडान के बहुत से "काले यहूदियों" को जहाज़ भेज अपने देश बुला था, ताकि वो भूखे ना मर जायें. इसराइल बहुत माने में ग़लत हो सकता है पर यहाँ पे वो सही था. क्या कोई अरब देश अपने दबे कुचले सह-धर्मी के साथ कभी ऐसा करता?