profile image
by vaastuaasaanhai
on 31/12/15
"नमक को भी एक शक्तिशाली शुद्धिकरण तत्व माना जाता रहा हैं I अच्छी मात्रा में नमक को कोनों में तथा कमरों में रात भर के लिए फैला दें I रात भर कोनो में फैला नमक नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता हैं I सुबह इस नमक को झाड़ू से साफ़ करके घर से बाहर दूर करदे ताकि घर से नकारात्मक ऊर्जा भी इसके साथ बहार निकल जाए l"