एक दो रोज़ से ट्विटर (Twitter) पे मेरे बहुत से ट्वीट आये योगी जी के मुख्य मंत्री बनने पे. मैं ने बहुत सी सकारात्मक बातों को रखा, ताकि एक नयी और अच्छी शुरूआत हो. पुरानी बातों से हट कर एक नया अध्याय रचा जाये जिस से प्रदेश का, खास तौर से गोरखपुर का विकास हो सके. बहुत से लोगों ने इस को सराहा भी, और बहुत से लोगों को बुरा भी लगा. मेरा आशय है की अगर 'विकास' मुद्दा है तो हम को पहल कर आगे बढ़ना होगा. पुरानी बातों को भूल कर. बहुत से एडिटर (Editor) लोगों ने प्रशंसा वाले ट्वीट को संग्रह कर ये भी दिखाना चाहा की किस तरह मैं योगी जी की शान में क़सीदे पढ़ रहा हूँ. ऐसा नहीं है. हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. गिलास या तो आधा भरा है या आधा खाली. मैं आधे खाली वाले गिलास को भी देख रहा हूँ, इस आशय के साथ की समय के साथ साथ पूरा गिलास भर जायेगा और फिर मोदी जी का नारा 'सबका साथ सबका विकास' सही माने में पटरी पे दौड़ने लगे गया. मैं आशावादी हूँ-तनवीर सलीम