ईरान के और पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रा पे तो चर्चा होती है, और होनी भी चाहिए, मगर हम भूलते जा रहे है उत्तरी कोरीया को जिसने आज दाव ाकिया है हाइड्रोजन बॉम्ब के टेस्ट करने का. मेरा मानना है की ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है क्योंकि आस पास से जो seismic analysis रिपोर्ट मिली है उससे ऐसा प्रतीत नहीं होता. पर इस प्रकार के शास्त्रा का आज की दुनिया में कोई औचित नहीं है....हाइड्रोजन बम दुनिया का सबसे खतरनाक और विनाशकारी बम है. हालांकि अभी तक किसी भी युद्ध में इसका इस्तेमाल नहीं हुआ है..गुड नाइट..