आज उत्तर प्रदेश में छुट्टी है. किसी ने बताया की किसी चौधरी चरण सिंह जी का जनम दिन है. कौन थे ये? नहीं पता.
मैं बताता हूँ चौधरी साहिब का हमारे घर आना जाना था. हमारे यहाँ का कटहल उनको पसंद था सो भेजा जाता था. मेरे दादा जी के जानने वालों में थे, और बाद में उत्तर प्रदेश के मुख्या मंत्री और भारत के प्रधान मंत्री भी बने. याद तो नहीं पड़ता की कुछ ऐसा किया की उनके जनम दिन पे सारा काम काज रुक जाए. सारी वोट बैंक की राजनीती है. विकास तो सिर्फ कागज़ पे है. प्रदेश आगे बढे तो कैसे?