profile image
by akbaraha
on 18/9/15
अमेरिका के अहमद ने किया आविष्कार, बदले में पुलिस ने किया उसे गिरफ्तार !!
अमेरिका में 14 साल के अहमद मोहम्मद को अपने घर से नए प्रकार की घडी बनाकर क्लास में लाने पर गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल अहमद ने बस २० मिनट में एक नयी डिजिटल घडी को बनाया और अगले दिन ख़ुशी ख़ुशी स्कूल लेकर गया की टीचर को दिखायेगा और टीचर खुश होकर उसे दाद देंगे पर जैसे ही अहमद ने अपने क्लास टीचर को अपनी घडी दिखाई टीचर ने उसे बम समझ लिया और पुलिस को बुला दिया, इससे पहले की अहमद कुछ समझ पता पुलिस ने उसे हथकड़ी लगादी और स्कूल से गिरफ्तार कर लेगई... नासा की टीशर्ट पहने अहमद की फोटो और किस्सा जब सोशल मीडिया पर चला तो वायरल हो गया.. चौतरफा दबाव में पुलिस को अहमद को छोड़ना पड़ा और सोशल मीडिया की इस खबर ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को अहमद की तारीफ करने को मजबूर कर दिया और उन्होंने अहमद को वाइट हाउस आने का नेवता भी दे दिया. साथ ही फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग ने भी अहमद को फेसबुक हेडक्वार्टर आने की दावत दे डाली और उसको प्रोत्साहित किया... खबर लिखे जाने तक अहमद एक सेलिब्रिटी बन चूका था और उसके अविष्कार और प्रतिभा की प्रशंसा चारो तरफ हो रही है.....
‪#‎IStandWithAhmed‬