On the occasion of Mahatma Gandhi's 70th birthday.
"Generations to come, it may well be, will scarce believe that such a man as this one ever in flesh and blood walked upon this Earth.”
― Albert Einstein
वो तो थी आल्बर्ट ेइंस्टीन की बात. मेरा यह समझना है की गाँधी जी के टक्कर का कोई दूसरा नेता नहीं आया. आप से मेरा सवाल है की कौन है ऐसा जो उनकी टक्कर ले सके.बचपन में उन पर अनगिनत निबंध बिना सोचे समझे लिहटा चला गया पर आज जब दुनिया की बहुत सी बातें समझ में आने लगी हैं तो गाँधी के चरित्र की बहुत सी कमियों को भी पहचाना पर उस के बावजूद गाँधी जैसे वयक्ति का देश को मिलना सौभाग्या ही लगता है.
गाँधी को मारने वाला अपनी सफाई में जो भी कह गया ...पर इस बात से मुँह नहीं moda जा सकता है की वो हत्यारा था..किसी को क़ानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.