Nuclear Power Plant का कंट्रोल रूम जहाँ से बैठ के नियंत्रण में रखा जाता है अनगिनत यंत्रों को। एक ज़रा सी ग़लती और लाखों इंसानों की ज़िन्दगी दांव पे। मगर एक दो दुर्घटनाओं को छोड़ के ऐसा कुछ नहीं हुआ की हम विश्वास छोड़ दें, अपनी सलाहियतों पे। अगर हम चाहें तो chain reaction पर नियंत्रण कर लाखों घरों में बिजली भेज सकते है। मैं यह दावे के साथ कह सकता हूँ, क्योंकि मैं ने ऐसा किया है।
बस आप को विश्वास करना होगा अपने ऊपर। अपनी समझ पे। सब कुछ सम्भव है। बात सिर्फ कोशिश करने की है।