मै कोई "आप" का supporter नही हूँ , फिर भी शाजिया इल्मी के ऊपर लगे इल्जाम को जिस तरह अन्य दलो के लोग प्रमोट कर रहें हैं उसे देखकर हंसी भी आती है और इस बात का दुःख भी होता है की राजनीती का स्तर किस हद तक गिर गया है।
मैं नहीं जानता की इस इलज़ाम के पीछे कितनी सच्चाई है। पर लोग इस सच्चाई से क्यों मुह मोड़ रहें है की शाजिया इल्मी पे #FIR करवाने वाले व्ही लोग हैं जिन्होंने आज दागी नेताओं को राजनीती में बने रहने का समर्थन किया है| साथ ही अगर ये बात सच ही है तो भी ये उनका पारिवारिक व्यग्तिगत मसला है जिसे "राजनीतिक रंग " दिया जा रहा है।फिर भी अगर आप ये कहते हैं की जो अपनी माँ के साथ , अपने परिवार के साथ ऐसा बर्ताव कर सकता है , उससे हम भारत माँ (देश) से अच्छा बर्ताव करने की उम्मीद कैसे रख सकते हैं ?;तो मै आपसे ये पूछना चाहूँगा कि आप यही बात और नेताओं पे लागु क्यों नही करते?
साथ ही जिस तरह ऐसे मसलो को सोशल नेटवर्क्स पे हवा दी जाती है उससे पता चलता है की हमारे देश के लोग किस हद तक अंधभक्ति के शिकार हैं और देश को गर्त में धकेलने की साजिश कामयाब हो रही है ॥
@DrKumarVishwas @shaziailmi @AamAadmiParty