Nuclear Energy:
नाभिकी उर्जा के विकास से ही इस देश में जो बिजली न मिलने की समस्या व्यापक है, वो दूर हो सकती है | दुसरे अन्य श्रोतों से विकास की गाडी को आश्रित नहीं किया जा सकता है, क्यों कि यो आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध भी नहीं हैं | सौर ऊर्जा और वायु उर्जा के मिश्रण को अन्य दुसरे स्रौतों के साथ साथ इस देश के विकास के लिए प्रयोग किया जा सकता है- आज नाभिकी उर्जा के विषय में तथ्यों को तोढ़ मरोड़ कर कहा जा रहा है, जो की उचित नहीं है- नाभिकी उर्जा सवच्छ होने के साथ ही साथ सुरछित भी है- इससे वातावरण को किसी प्रकार का प्रदूषण भी नहीं उत्पन होता है, इसके साथ ही साथ इसका उत्पादन भी इतना महंगा नहीं है जितना कि समझा जा रहा है ..तनवीर सलीम