बहुत कुछ कहा मुसलमान भाइयों से चुनाव परिणाम से पहले और चुनाव परिणाम के बाद. अब एक दो बात हिंदू भाइयों से. पहली बात तो यह की जीत जिसकी भी हुई जीत भारत की हुई-बिना खून ख़राबे जनता को आदेश देने का अवसर मिला और जनता ने अपने दिल की आवाज़ सुनी और बदल दिया पुरानी वायवस्था को. जनता का फ़ैसला सिर आँखों पे.
दूसरी बात जो बार बार उठती है वो उनके और मुसलमानो के संबंध के बारे में. भाई भूल जाओ बाबर को ..बाबर मार चुका है और हमारा उससे कुछ लेना देना नहीं है.यहाँ जो भी मुसलमान है उसके पूर्वज पाकिस्तान जाने के अवसर को ठुकरा चुके थे बहुत पहले. आज के मुसलमान का पाकिस्तान से कुछ लेना देना नहीं है.
भारत तभी उन्नति करेगा जब देश में अमन और शांति होगी. ये तभी संभव है जब हम एक दूसरे को शक की निगाह से देखना छोड़ देंगे और कंधे से कंधा मिला उन्नति के मार्ग पे अग्रसर होंगे.