पहले पढ़ना और exam देना?? result pass / fail .
अब न पढ़ना और exam में सिर्फ बैठना
result pass .
सरकारी स्कूल और maximum more than 90 % private so called English medium school इसी theory पर चल रहे हैं।
अगर बच्चा class 2 -3- 4 तक पहुँच जाता है और वह ठीक से लिख पढ़ नहीं सकता तो सरासर principal और teacher उसके responsible हैं।
सरकारी स्कूल के लिये तो एक सुझाव मेरे पास है वह यह कि principal सरकारी नौकरी पर ना हो कर private रखा जाए और वह चीज़ का responsible हो पढाइ लिखाई से लेकर teacher तक कि reporting का वह responsible हो और उसकी reporting की base पर salary दिया जाए।
यहाँ तो में देखता हूँ सरकार अरबों अरब रुपये education पर खर्च करती है और result zero . सब उपर से नीचे तक setting रहती है 15 -15 दिन teacher school ही नहीं जाता। सब principal से setting रहती है क्योंकि principal भी सकुल नही जाता।