जापान के साथ कई महत्वपूर्ण समझौते के लिए प्रधान मंत्री मोदी बधाई के पात्र हैं. न्यूक्लियर रिक्टर की भारत को ज़रूरत है, उससे उत्पन्न बिजली से ना जाने कितनों के घर रोशन हो जायेंगे. मगर बुलेट ट्रेन वाली बात अभी नहीं. भारतीय रेलवे की वर्तमान हालत में बहुत सुधार की गुंजाइश है. इसकी सेवा ख़राब है, ट्रेनें लेट होती हैं और भी कई दिक्कते हैं. तो क्यों न मौजूदा ढांचे को ही सुधारा जाए और ट्रेनों को तेज़ चलाया जाए?