क्या आज रेल मंत्री को त्याग पत्र देना उचित होगा?
कहीं चोरी होती है तो थानेदार का ट्रांसफर होता है, नाकि पुलिस अधीक्षक का. ऐसे ही अगर रेल दुर्घटना होती है तो गाज गिरती है ट्रेन के ड्राइवर पे, नाकि रेल के किसी बड़े अधिकारी पे. होना क्या चाहिए ये श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने दिखा दिया था. ट्रेन दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेते हुए त्याग पत्र दिया था, क्योंकि उस समय वे रेल मंत्री थे.